TRENDING

Monday, 8 June 2015

किशोरों में सबसे लोकप्रिय है फेसबुक, दूसरे नंबर पर गूगल प्लस, तीसरे पर ट्विटर



मुंबई। एक अध्ययन का दावा है कि किशोरों में फेसबुक सबसे अधिक लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है। इसके बाद क्रमशः गूगल प्लस तथा ट्विटर का नंबर आता है।
यह सर्वे साफ्टवेयर निर्यातक कंपनी टीसीएस ने करवाया है। यह 14 शहरों में आठवीं से 12वीं कक्षा के 12,365 विद्यार्थियों की राय पर आधारित है। सर्वेक्षण में शामिल लगभग 90 प्रतिशत विद्यार्थियों का कहना है कि वे फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। जबकि 65 प्रतिशत ने गूगल प्लस तथा 44.1 प्रतिशत ने ट्वीटर के इस्तेमाल की बात कही है।
इस सर्वेक्षण के अनुसार इसमें शामिल 45.5 प्रतिशत विद्यार्थियों का कहना है वे अपने स्कूली काम को निपटाने के लिए सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं। जहां तक पढाई का सवाल है तो विकिपीडिया 63.1 प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर है।

Post a Comment

 
Back To Top