TRENDING

Thursday, 7 May 2015

श्याओमी का बड़ा ऐलान, Mi4 की कीमत में 2 हजार की कटौती xiaomi-mi4


चाइनीज एप्पल के नाम से मशहूर कंपनी श्याओमी ने भारतीय बाजार अपनी अच्छी पकड़ बना चुकी है। अगर आप श्‍याओमी स्मार्टफोन खरीदने की चाह रखते हैं, तो इस समय श्याओमी मी4 खरीदने का अच्छा मौका है। कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के दाम 10 फीसदी कम कर दिए हैं।

नई कीमत के हिसाब से 16 जीबी वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपये होगी और 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपये होगी

लुकवाइज़ Mi4 एपल के आईफोन 5एस और 5एस जैसा दिखता है। इसमें एक खास तकनीक का प्रयोग किया गया है

2.5 गीगा हर्ट्ज क्वाडकोर स्नैप ड्रैगन 801 प्रोसेसर लगा है और इसकी रैम 3 जीबी की है। इस स्मार्टफोन की मेमोरी को एक्सपेंड नहीं किया जा सकता।

इसमें 5 इंच का फुल HD डिस्पले है. साथ ही Mi4 में 13 मैगापिक्सल रीयर कैमरा और 8 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा है.

Post a Comment

 
Back To Top