TRENDING

Friday, 29 May 2015

अव फेसबुक पर यह जानना हुआ आसान कि कौन है रियल और कौन है फेक।


 फेसबुक ने अपने वेरिफाइड अकाउंट्स या पेज में, उस पब्लिक फिगर के नाम के आगे ब्लू रंग के गोल घेरे में सही का निशान लगाया है. यह निशान आपको बताता है कि यह पेज वेरिफाइड है और आप सही जगह पर हैं.

फेसबुक पर कौन क्या है, जानना बहुत ही मुश्किल था. अब तक, पर अब नहीं. फेसबुक ने भी ट्विटर की तरह वेरिफाइड अकाउंट्स या पेज की शुरुआत कर दी है. अब आपको यह माथा-पच्ची करने की जरुरत नहीं कि जिस स्टार को आप फॉलो कर रहे हैं, वह रियल है या फेक? फेसबुक ने अपनी वेरिफाइड स्टेटस सर्विस अभी सिर्फ सिमित लोगों तक रखी है. यह पब्लिक फिगर, सेलेब्रिटी, सरकारी अधिकारी, बड़े ब्रांड्स और कुछ जर्नलिस्ट्स को यह सुविधा दी गई



                                      









Post a Comment

 
Back To Top