TRENDING

Thursday, 28 May 2015

यह मोबाइल ऐप खोजेगा 'सेक्‍स वर्कर'



अब एक ऐसा मोबाइल ऐप बनाया गया है जिसका फंक्शन कुछ अलग ही है। यह मोबाइल ऐप आपको अपने इलाके में सेक्स वर्करों को ढूंढने में मदद करेगा। आप उस समय जहां भी होंगे, इस ऐप से पता चल जाएगा कि वहां सेक्स वर्कर कहां हैं।

मोबाइल फोन पर सेक्स पोजिशन के बारे में जानकारी देने के लिए पहले से ही ऐप आ चुके हैं, लेकिन अब इस क्षेत्र में यह नया ऐप बनाया गया है। इस बर्लिन आधारित मोबाइल ऐप का नाम 'पिपर' है, यह जीपीएस की मदद से उस इलाके के आसपास सेक्स वर्करों को ढूंढने में मदद करेगा, जहां आप उस समय होंगे। इस ऐप को एक ऑस्ट्रियाई डिवेलपर पिया पोपेनरिटर ने बनाया है। इस ऐप को बनाने के पीछे उनका मकसद सेक्स वर्कर्स को ग्राहक ढूंढने के लिए सड़क पर घूमने से बचाना है। गौरतलब है कि जर्मनी में वेश्यावृत्ति को कानूनी मान्यता मिली हुई है।

Post a Comment

 
Back To Top