TRENDING

Sunday, 26 April 2015

तस्वीरों में देख‌िए, भूकंप के 24 घंटे बाद नेपाल के हालात





 
नेपाल में शनिवार सुबह आए भूकंप के बाद यहां मरने वालों का आंकड़ा 1800 पार कर चुका है। यहां सड़कें, इमारतें और घरों के टूटने की खबर है जिसका मलबे में अभी कई और लोगों के दबे होने की आशंका है।

नेपाल और समूचे उत्तर भारत में रविवार दोपहर 12:43 बजे एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल के कोडारी इलाके में था, जो नेपाल की राजधानी काठमांडू से करीब 80 किमी दूर है।

हेल्पलाइन नंबर
नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने नेपाल में गुमशुदा लोगों से जुड़ी जानकारी के लिए ये हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं 011-26701728, 011-26701729, 09868891801 काठमांडू स्थित भारतीय एंबेसी का हेल्पलाइन नंबर है +9779851107021, +9779851135141





 


Post a Comment

 
Back To Top