TRENDING

Wednesday, 25 March 2015

भुवनेश्वरी साधना

                                    भुवनेश्वरी साधना

॥ ह्रीं ॥

  • भुवनेश्वरी महाविद्या समस्त सृष्टि की माता हैं
  • हमारे जीवन के लिये आवश्यक अमृत तत्व वे हैं.
  • इस मन्त्र का नित्य जाप आपको उर्जावान बनायेगा.
  • जिनका पाचन संबंधी शिकायत है उनको लाभ मिलेगा.
  •  
  • तंत्र बाधा निवारक : छिन्नमस्ता साधना


    ॥ श्रीं ह्रीं क्लीं ऎं व ज्र वै रो च नी यै हुं हुं फ़ट स्वाहा ॥


    नोट:- यह साधना गुरुदीक्षा लेकर गुरु अनुमति से ही करें....
       यह साधना एक प्रचंड साधना है.
        इस साधना में मार्गदर्शक गुरु का होना जरूरी है.
        दीक्षा लेने के बाद ही इस साधना को करें.
        कमजोर मानसिक स्थिति वाले बच्चे तथा महिलायें इसे ना करें क्योंकि इस साधना के दौरान डरावने अनुभव हो सकते हैं.
        प्रबल से प्रबल तंत्र बाधा की यह अचूक काट है.
        हर प्रकार के तांत्रिक प्रयोग को, प्रयोग करने वाले सहित ध्वस्त करने में इस साधना का कोई जवाब नहीं है.
     

 

Post a Comment

 
Back To Top